सीमित विभागीय परीक्षा (पुलिस ट्रेड)-2025 के अंतर्गत परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं (आंसर शीट) की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 42 डीएसपी को परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जांच कार्य की शुरुआत 9 अक्टूबर से होगी और यह तब तक जारी रहेगी जब तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण नहीं हो जाता। यह परीक्षा 24 सितंबर को संपन्न हुई थी।
नियंत्री पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी नियुक्त अधिकारी अपनी ड्यूटी समय पर सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट JAP DIG को भेजें।
यदि किसी अधिकारी को अवकाश हो या वह किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त हो, तो नियंत्री पदाधिकारी तुरंत उसके स्थान पर एक Substitute Officer की व्यवस्था करेंगे।
जांच कार्य समाप्त होने के बाद, JAP DIG संबंधित अधिकारियों को उनके मूल कार्यस्थल पर लौटाने का प्रबंध करेंगे।
भूपेंद्र प्रसाद राउत
मुकेश कुमार महतो
साजिद जफर
कुमार विनोद
प्रदीप कुमार-2
मोहम्मद अरमानुल हक
दूसरू बानसिंह
विनीत कुमार किण्डो
प्रभात कुमार बेक
पूजा कुमारी-1
राजीव रंजन
राजेश यादव
वसीम रजा
सुनील कुमार सिंह
प्रदीप कुमार-3
अर्चना स्मृति खलखो
अकरम रजा
रोहित कुमार साव
सन्नी वर्धन
प्रदीप कुमार साव
चिरंजीव मंडल
फौजान अहमद
कुमार गौरव
अनुभव भारद्वाज
प्रशांत कुमार-1
पूजा कुमारी-2
अजय आर्यन
कैलाश कुमार महतो
नीलम कुजूर
रवि कान्त साव
रामप्रवेश कुमार
रूपक कुमार सिंह
दिवाकर कुमार
आकाश भारद्वाज
अमित रविदास
अमरेन्द्र कुमार
प्रशांत कुमार-2
ताराश सोरेन
रामाकांत रजक
चंद्र शेखर
शिवशंकर मरण्डी
अमित कुमार सिंह