संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद कंगना रनौत संसद कांग्रेस के EVM हैक वाले आरोप को लेकर बड़ा आरोप लगाया। कंगना रनौता ने कहा कि कांग्रेस वालों तुम लोग ये समझ नहीं पा रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM हैक नहीं करते प्रधानमंत्री, वो तो दिलों को हैक करते है
कंगना रनौत का कहना है कि विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया और हर तरह की चालें चलीं।
कंगना ने कहा कि, 'ये लोग (कांग्रेस) पुराने जमाने के दकियानूस तौर तरीके से चुनाव कराने, बैलेट पेपर पर वोटिंग कराने की वकालत कर रहे हैं। आप सभी इंदिरा गांधी और राज नारायण केस को भूल चुके हैं।
वो केस इतिहास में दर्ज हो चुका है। इस पर मैंने एक फिल्म भी बनाई है। राजनारायण के मामले भी वोट चोरी, वोट की धांधली हुई थी। इसमें उस दौरान की प्रधानमंत्री के खिलाफ एक साधारण इंसान कोर्ट चला गया और इंदिरा गांधी की वोट चोरी पकड़ी गई थी
इससे पहले, सांसद कंगना रनौत ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं उनकी (राहुल गांधी) यात्रा का हिसाब नहीं रखती, न ही उनके बारे में कोई खबर पढ़ती हूं। लेकिन यह सबको साफ है कि उनकी पार्टी क्यों सिमट गई है। मैं इस तरह के व्यक्ति पर कमेंट नहीं करना चाहती, क्योंकि आप जानते हैं कि उस इंसान में कोई दम नहीं है।'