आर्थिक तंगी से टूटा परिवार, पिता ने 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 3 की मौत, 2 बेटे फंदा हटाकर भागे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने आर्थिक तंगी की वजह से अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली।

आर्थिक तंगी से टूटा परिवार, पिता ने 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 3 की मौत, 2 बेटे फंदा हटाकर भागे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 15, 2025, 12:39:00 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने आर्थिक तंगी की वजह से अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली। इस घटना में तीन बेटियों के साथ पिता की मौत हो गई, जबकि दो बेटे बच गए। एक ही परिवार में एक साथ चार मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। ये घटना सकरा थाना इलाके नवलपुर मिश्रौलिया गांव की है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। सोमवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिली। मरने वालों में अमरनाथ राम (40), राधा कुमारी (11), राधिका (9), शिवानी (7) शामिल है।

अमरनाथ राम ने अपने दो बेटे शिवम कुमार (6) और चंदन (4) को भी फांसी लगाने को कहा था, लेकिन दोनों बच गए। दोनों बच्चे घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे।

अमरनाथ की पत्नी की मौत हो चुकी है। वो अकेले ही छोटी-मोटी मजदूरी कर के 5 बच्चों को पालता था।