T20 के बाद वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उसे तोड़ा

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आज यानी कि 12 दिसंबर को अंडर-19 क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही देर में टूट गया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 12, 2025, 4:06:00 PM

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आज यानी कि 12 दिसंबर को अंडर-19 क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही देर में टूट गया। वैभव ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेलते हुए एक यूथ वनडे मैच में 14 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रनों की तूफानी पारी खेली और मात्र 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने यूथ वनडे में 433 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसने पिछले साल ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए गए 425 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वैभव के अलावा, एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया।

हालांकि, वैभव की यह उपलब्धि लंबे समय तक कायम नहीं रह सकी। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने आज ही मलेशिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिन्हास ने 148 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 345 रन तक पहुंचाया।

वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ने की यह आदत नई नहीं है। वह पहले भी कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे। वैभव 14 साल की उम्र में तीन टी-20 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।

इसके अलावा, उन्होंने सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने की उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में वह कप्तान रियान पराग से काफी आगे हैं। वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 12 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसे उन्होंने 2008 में नामीबिया के खिलाफ बनाया था, लेकिन समीर मिन्हास ने उसी दिन उनके 14 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।