बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने सोमवार (24 नवंबर, 2025) को पदभार ग्रहण किया. उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार के नए मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. विजय सिन्हा ने कहा कि इस विभाग में वो पहले भी कुछ दिनों के लिए रहे थे. उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए अंचल से विभाग तक बेहतर करने का प्रयास होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की पूरी निगाह भू-माफिया पर होगी. माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी और किसी भी हालत में विभाग में माफिया की नहीं चलेगी. इसके लिए हम विभाग की बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. इसके बाद नीति-निर्धारण तय होगा. जमीन के लगान और म्यूटेशन में जो भ्रष्टाचार है उसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
उधर मंत्री नितिन नवीन ने पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाली. नितिन नवीन में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भरोसा मुझ पर पार्टी और सरकार ने जताया है उस पर खरा उतरना है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने सड़क के क्षेत्र में जो सपना देखा उसे पूरा करना लक्ष्य है. समय के अंदर योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है.