बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली राजद संसदीय बोर्ड की बैठक अब टाल दी गई है। इस बैठक को रिशेड्यूल कर कल 10 अक्टूबर को रखा गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की संभावित मुलाकात के चलते यह निर्णय लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, राजद की बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है। हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है और घटक दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर खींचतान बनी हुई है।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग लेकर गतिरोध बना हुआ है। राजद तेजस्वी यादव को सीएम फेस प्रोजेक्ट कर रही है। इस बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पटना में कहा कि, महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस पर फैसला हाई कमान लेगी। तेजस्वी अपनी तरफ से खुद को मुख्यमंत्री कह रहे हैं मगर हमारी तरफ से और गठबंधन के घटक दल मिलकर यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा।
वहीं मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम पद की डिमांड को भी कांग्रेस और CPI(M) ने नकार दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने गुरुवार को कहा, मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम की मांग पर कहा कि, सबको बोलने का हक है। वहीं CPI(M) के विधायक अजय कुमार ने कहा कि डिप्टी सीएम हम तय करेंगे। पहले सीएम फेसतय होगा।