बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भारत लौटने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव रविवार, 4 जनवरी को विदेश यात्रा से लौटकर दिल्ली पहुंच सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, वे सुबह के समय दिल्ली पहुंचेंगे और उसी दिन राजधानी में ही रुकेंगे।
दिल्ली पहुंचते ही तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम राजनीतिक बैठक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है। एक से दो दिन दिल्ली में रुकने के बाद तेजस्वी यादव के 5 या 6 जनवरी को पटना लौटने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक आरजेडी की ओर से उनकी यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
दिल्ली प्रवास के दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं। लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में ही हैं, जहां पिछले महीने उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ था। परिवार के सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव लंबे समय बाद अपने पिता से मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बीते लगभग एक महीने से अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर थे। इससे पहले, हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से कम नजर आए हैं। वे 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे, लेकिन 3 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे।
इसके बाद से तेजस्वी यादव ने मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है। ऐसे में उनके भारत लौटने और राजनीतिक गतिविधियों में फिर से सक्रिय होने को लेकर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि दिल्ली और पटना में उनकी बैठकों से क्या राजनीतिक संकेत निकलतेहैं।