तेजस्वी से मिले तेजप्रताप यादव, दही-चूड़ा भोज का दिया न्योता, लालू-राबड़ी की मौजूदगी में दिखी पारिवारिक एकजुटता

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सियासत से परे पारिवारिक भावनाओं को उजागर कर दिया। लंबे समय से राजनीतिक और सार्वजनिक मंचों पर दूरी की अटकलों के बीच बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता और छोटे भाई तेजस्

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 13, 2026, 8:40:00 PM

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सियासत से परे पारिवारिक भावनाओं को उजागर कर दिया। लंबे समय से राजनीतिक और सार्वजनिक मंचों पर दूरी की अटकलों के बीच बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सभी को भावुक कर दिया। तेज प्रताप सबसे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के चरणों में झुके, उनका आशीर्वाद लिया और परिवार के प्रति अपने सम्मान और जुड़ाव को स्पष्ट किया।

यह मुलाकात इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले काफी समय बाद दोनों भाई कैमरे के सामने आत्मीयता के साथ नजर आए। बातचीत, मुस्कान और अपनापन—सब कुछ यह संकेत दे रहा था कि रिश्तों की डोर अब भी मजबूत है।

इसका मुख्य उद्देश्य मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले भव्य ‘दही-चूड़ा भोज’ का निमंत्रण था। तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 14 जनवरी को होने वाले इस “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” के लिए विधिवत निमंत्रण पत्र सौंपा।

तेजप्रताप ने लिखा कि आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले "ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज" कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।

साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।

सियासी संदेशों के बीच एक बेहद निजी और भावुक पल तब सामने आया जब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी की बेटी और अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में लिया। बच्ची के साथ उनका स्नेह और मुस्कान भरे पल कैमरे में कैद हो गए। तेज प्रताप ने खुद इसे “अद्भुत अनुभव” बताते हुए पारिवारिक प्रेम की गहराई को साझा किया।

इस मुलाकात ने यह साफ कर दिया कि राजनीतिक मतभेद चाहे जो हों, परिवार का रिश्ता उससे कहीं ऊपर है। अब सबकी नजरें कल होने वाले दही-चूड़ा भोज पर टिकी हैं। यह आयोजन सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि लालू परिवार की एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन का भी प्रतीक माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है। अब देखना होगा कि कल का भोज इस पारिवारिक मेल-मिलाप पर कितनी मजबूत मुहर लगाता है।

पिछले दिनों दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों भाइयों के बीच तल्खी देखने को मिली थी।

उस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई थीं। ऐसे में करीब 7 महीने बाद दोनों भाइयों की यह मुलाकात खास मानी जा रही है।

तेज प्रताप द्वारा सार्वजनिक रूप से तस्वीरें साझा करना और पूरे परिवार को भोज का न्योता देना राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। क्योंकि कुछ दिनों से ही उनके NDA में जाने की चर्चा तेज हो गई है।