बिहार चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। दोनों ही गठबंधनों में सीटों का फार्मूला तय करने के लिए बैठकों का दौर जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी नाराज हो गए हैं और 15 सीटों की मांग पर अड़ गए हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर विपक्षी खेमे की पैनी नजर है।
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जारी घमासान पर तेजस्वी यादव का रिएक्शन आया है। तेजस्वी ने कहा है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की नाराजगी सामने आने पर तेजस्वी ने कहा कि मांझी जी नाराज हो या कोई और नाराज हो हमको उससे कोई मतलब नहीं है लेकिन बिहार की जनता इस मौजूद सरकार से बेहद नाराज है और बहुत गुस्से में है।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है। राज्य की जनता नया सरकार और नया बिहार चाहती है। सरकार ने नाराज बिहार की जनता इसबार सरकार को बदलने का काम करेंगे। बता दें कि दोनों ही गठबंधनों में अबतक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन आज शाम सीट शेयरिंग के फार्मूले का एलान कर सकता है हालांकि एनडीए में अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।