तेजप्रताप यादव से जान का खतरा’—JJD के पूर्व प्रवक्ता ने बेऊर थाने में की शिकायत, सम्राट चौधरी से लगाई गुहार

बिहार की राजनीति में एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के संरक्षक तेज प्रताप यादव और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेणु यादव आमने-सामने आ गए हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 28, 2025, 5:53:00 PM

बिहार की राजनीति में एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के संरक्षक तेज प्रताप यादव और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेणु यादव आमने-सामने आ गए हैं। पटना के बेऊर थाना में संतोष रेणु यादव ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है और बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

संतोष रेणु यादव का कहना है कि तेज प्रताप यादव ने उन्हें बुलाकर पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था, जिसके बाद वे मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने लगे। लेकिन इस दौरान तेज प्रताप यादव की कुछ गतिविधियाँ उन्हें पार्टी हित में ठीक नहीं लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव द्वारा मीडियाकर्मियों को धमकाना, पार्टी कार्यकर्ता अविनाश उर्फ सौरभ से मारपीट की घटना, तय कार्यक्रमों में शामिल न होना और एक घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने न जाना जैसे कदम गलत थे।

रेणु यादव के मुताबिक, जब उन्होंने इन बातों पर आपत्ति जताई तो उन पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाया गया। उन्होंने इसका विरोध व्हाट्सऐप के जरिए किया, लेकिन इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और उनके खिलाफ थाने में कथित रूप से झूठी शिकायत दर्ज कराई गई।

वहीं दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव ने भी सचिवालय थाना में संतोष रेणु यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तेज प्रताप का आरोप है कि रेणु यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और उन्हें अपनी जान का खतरा है। इसी को लेकर तेज प्रताप यादव ने भी गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।