तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग वायरल; रिपोर्टर को दो टूक—“माइक-मोबाइल बाहर रखो और अंदर चलो”

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग सामने आया है। ब्लॉग में तेजप्रताप एक रिपोर्टर से विवादित अंदाज में बात करते दिखते हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 27, 2025, 2:02:00 PM

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग सामने आया है। ब्लॉग में तेजप्रताप एक रिपोर्टर से विवादित अंदाज में बात करते दिखते हैं। उन्होंने न सिर्फ धमकी भरे लहजे में सवाल किए, बल्कि रिपोर्टर को अपने साथ अंदर आने तक की बात कह दी।

वीडियो में तेजप्रताप अपने आवास के बाहर मौजूद एक रिपोर्टर से पूछते दिखे- 'जयचंद ने आपको भेजा है? माइक और मोबाइल बाहर रखो... 2 मिनट के लिए अंदर चलो।'

इसके साथ ही उन्होंने रिपोर्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की चेतावनी भी दी।

तेजप्रताप ने कहा कि मीडिया रोज उनके गेट पर खड़ी रहती है और उन्हें टारगेट करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पत्रकार जयचंद के कहने पर उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं।

रात-दिन बदनाम करने के लिए मीडिया मेरे गेट पर खड़ी रहती है। पता नहीं विरोधियों से पैसा उठाई है। जयचंद हमको बदनाम करने में लगा हुआ है, एक तो मेरा सीट हरवा दिया।

तेजप्रताप ने अपने पुराने वायरल वीडियो का भी जिक्र करते हुए कहा कि, 'मेरा पहले का वीडियो आप लोगों ने देखा होगा, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। उसमें एक पत्रकार मुझे देखकर भाग रहा था।'

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव हार गए। विधायकी जाने के बाद तेजप्रताप ने फिर से ब्लॉगिंग शुरू की है।

तेज प्रताप ने नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' करीब 3 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे 'LR VLOG' नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है।