सम्राट चौधरी से तेज प्रताप यादव ने की सुरक्षा की मांग, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता से जान का खतरा बताया

बिहार की राजनीति में लालू परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 26, 2025, 11:44:00 AM

बिहार की राजनीति में लालू परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। तेज प्रताप ने पत्र में दावा किया है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।

तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि उन्हें अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेणु से खतरा है। उनका आरोप है कि संतोष रेणु ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हाल के दिनों में हालात ऐसे बने हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका बढ़ गई है, इसलिए राज्य सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगानी पड़ी

तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि संतोष रेनू यादव न केवल उन्हें धमका रहे थे, बल्कि पार्टी और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर रहे थे। पार्टी अनुशासन और सार्वजनिक छवि को धूमिल करने के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तेज प्रताप यादव ने संतोष रेनू यादव को जनशक्ति जनता दल से निष्कासित कर दिया है।

गृह मंत्री को लिखे पत्र में तेज प्रताप यादव ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस पूरे प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की जाए और उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।