लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा का भोज दिया। तेजप्रताप के भोज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजप्रताप यादव एक सिंगर को हड़काते दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं केवल यादव जी वाला गाना गा रही हो। बंद करो ये सब ।
तेजप्रताप यादव के भोज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। स्टेज पर एक महिला सिंगर गाना गा रही थी। तभी तेजप्रताप कहते हैं कि गाना रोकिए। वल्गर गाना मत गाइए यहां। पूजा पाठ वाला गाना गाओ, भगवान वाला गाना गाओ। आगे तेजप्रताप कहते हैं कि खाली यादव जी वाला गा रही है गाना। भजन गाओ कृष्ण भगवान का। केवल वल्गर गाना गा रही हो।
तेजप्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी पहुंचे। तेजप्रताप के पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद यह पहला मौका था, जब लालू उनसे मिले। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि लालू की बेटे से नाराजगी दूर हो गई है। एक दिन पहले ही तेजप्रताप ने राबड़ी आवास जाकर अपने पिता-माता और भाई तेजस्वी को न्योता दिया था। इसमें उनके मामा प्रभुनाथ, साधु यादव और विधायक चेतन आनंद भी पहुंचे। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी पहुंचे। लेकिन, तेजस्वी शामिल नहीं हुए।