बिहार चुनाव में हार के बाद से लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव सुर्ख़ियों में बन गए हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव भले ही 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव हार गए हों, लेकिन वो हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे हमेशा वो सुर्खियों में रहते हैं . उनकी कई ऐसी वीडियो वायरल हुई हैं जिन वीडियो को दर्शक बार बार देखते हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें भूत दिखा है. दरअसल, उन्होंने अपने बनाए वीडियो ब्लॉग में भूतों का जिक्र किया है.
वीडियो में तेजप्रताप यादव बोल रहे हैं कि इस रास्ते से कोई आता-जाता नहीं है। ये पेड़ लगातार हिल रहा है। यहां कोई नेगेटिव चीज है। पेड़ बहुत हिल रहा है। यहां से हटने में भलाई है। कुछ आवाज आई। कुछ अजीब आवाज आई। यहां कुछ है सफेद रंग का। यहां सफेद कपड़ों में कोई है। यहां कोई तो है।
कोई नेगेटिव चीज है। यहां से हटने में भलाई है। पता नहीं कब कोई नेगेटिव चीज हावी हो जाए। कौन है... यहां कौन हैं। लोगों ने मुझे कहा था कि यहां आकर शूट कीजिए, इसलिए मैं यहां शूट करने आया है। अब शांत हो गया देखिए।
आगे बढ़कर हम देखते हैं यहां क्या हो रहा है। अरे... अरे मेरे कैमरा मैन को कुछ हो गया है। तुम उठो... उठो ना क्या हो गया है। वहां कुछ था हमारा कैमरा मैन गिर गया। हम अब यहां से निकलते हैं।
तेजप्रताप ने नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' करीब 21 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे 'LR VLOG' नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है।