कभी बांसुरी। कभी गिटार। कभी बाबा भोलेनाथ का रूप। कभी रुद्राभिषेक में मग्न। कभी शंख बजाते। कभी ब्लॉग की शूटिंग करते। कभी मंच पर भाषण देते। जी हां, तेज प्रताप यादव कई वजहों से चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होंने चुनाव में पराजय मिलने के बाद टीवाई ब्लॉग शुरू किया था
तेज प्रताप का जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अलग अंदाज में नजर आ रहे है। जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं। हाल ही में तेज प्रताप ने टीवाई ब्लॉग यूट्यूब चैनल शुरू किया है। जिसके 100k Subscribers पूरे हो जाने पर अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया था। केक काटकर अपनी टीम के साथ जश्न भी मनाया था। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है।
एक्स पर राधिका पॉडकास्ट 2.0 की ओर से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें तेज प्रताप यादव का वीडियो भी है। उस वीडियो में वे जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि तेजप्रताप यादव ऑल-राउंडर 2.01 कभी बांसुरी बजाते दिखे तो कभी गिटार पर माहौल बना दिया और अब सीधा जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं वो भी धुरंधर मूवी के गाने पर। एक बात तय है तेजप्रताप यादव राजनीति करें या जिम, ट्रेंड में तो रहेंगे ही।
तेज प्रताप के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा- नीला फूल येलो फूल तेजू भैया ब्यूटीफुल, एक यूजर्स ने लिखा- नेता जी चाहे कुछ भी करें ट्रेंड में रहना इनकी फुल-टाइम नौकरी है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इनका तो अलग ही चलता रहता है। पता नहीं क्या करके मांगेंगे यह? आपको बता दें इस पोस्ट के वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।