भोज के आयोजन को लेकर तेज प्रताप यादव खुद आमंत्रण देने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वे उपेंद्र कुशवाहा के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार सरकार के नए मंत्री और उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को चूड़ा–दही भोज का निमंत्रण पत्र सौंपा। तेज प्रताप ने मंत्री दीपक प्रकाश से आग्रह किया कि वे इस पारंपरिक भोज में जरूर शामिल हों।
तेज प्रताप यादव ने बताया कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन उनकी पार्टी की ओर से चूड़ा–दही भोज का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण कार्ड भेजे जाएंगे।
तेज प्रताप यादव ने जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन पूरी तरह सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा हुआ है, न कि किसी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का मंच। उन्होंने कहा कि बिहार में मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक रूप से चूड़ा, दही, गुड़ और तिलकुट के साथ मनाया जाता है और उसी परंपरा को निभाने के लिए यह भोज रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से पूरे बिहार में आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं और जो भी लोग इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं, वे सादर आमंत्रित हैं। राजनीतिक हलकों में इस भोज को लेकर चर्चाएं तेज हैं, क्योंकि तेज प्रताप यादव का यह कदम कई सियासी संदेश भी दे सकता