तेजप्रताप के उम्मीदवार पर हमला: पटना MLA फ्लैट में बंधक बनाकर पीटा गया, 50 हजार नकद और डॉक्यूमेंट्स लूटे गए

तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण कुमार के साथ पटना में बंधक बनाकर मारपीट और लूटपाट हुई है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 07, 2025, 8:08:00 PM

पटना से बड़ी खबर सामने आई है—तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण कुमार यादव के साथ मारपीट और लूटपाट की सनसनीखेज घटना हुई है। अरवल विधानसभा सीट (क्रमांक 214) से उम्मीदवार अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि सोमवार की देर रात उन्हें पटना के एमएलए फ्लैट में बंधक बनाकर पीटा गया।

पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि टिकट से जुड़ी चर्चा के लिए वे एमएलए फ्लैट में ठहरे हुए थे। इसी दौरान देर रात अचानक कुछ अज्ञात लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। अरुण कुमार के मुताबिक, सभी हमलावरों के हाथों में पिस्टल थी और वे बेहद आक्रामक थे। उन्होंने कमरे में मौजूद सभी लोगों से मारपीट की और लूटपाट मचाई।

पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, घड़ी, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और करीब 50 हजार रुपये नकद लूट लिए। इतना ही नहीं, उनके साथ मौजूद सहयोगियों को भी बेरहमी से बेलन और डंडों से पीटा गया।

अरुण कुमार यादव का कहना है कि घटना के दौरान हमलावर लगभग 15 से 20 मिनट तक फ्लैट के अंदर रहे और जाते-जाते उन्होंने राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का नाम लिया। इससे राजनीतिक साजिश की आशंका और भी गहरी हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।

यह वारदात उस वक्त हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल गर्म है, ऐसे में एक उम्मीदवार पर इस तरह का हमला कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है और मामले की तह तक जाने का आश्वासन दिया है।