राजद के वोट बैंक में सेंध लगाने को तैयार तेजप्रताप, जेजेडी का सदस्यता अभियान 12 दिसंबर से शुरू

राजद से निष्कासन और परिवार से दूरी के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) का औपचारिक गठन कर लिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 11, 2025, 11:46:00 AM

राजद से निष्कासन और परिवार से दूरी के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) का औपचारिक गठन कर लिया है। पार्टी का विस्तार तेज़ी से करने के उद्देश्य से उन्होंने महा सदस्यता अभियान (2025–28) की घोषणा कर दी है, जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 1 बजे उनके सरकारी आवास 26 एम स्ट्रैंड रोड से होगी।

सोशल मीडिया के माध्यम से तेज प्रताप यादव ने जनता से अधिकाधिक संख्या में जेजेडी से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान केवल औपचारिकता नहीं बल्कि “परिवार का विस्तार और एक वैचारिक आंदोलन” है, जिसके माध्यम से वे संगठन को नई दिशा और मजबूती देना चाहते हैं।

तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच राजनीतिक दूरी अब खुलकर टकराव में बदल चुकी है। 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों भाइयों ने एक-दूसरे के मुकाबले अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए और प्रचार भी किया। भले ही तेज प्रताप चुनाव हार गए हों, लेकिन उनकी सक्रियता लगातार चर्चा में बनी हुई है। यदि जेजेडी का जनाधार बढ़ता है तो इसका सीधा नुकसान राजद को होगा, क्योंकि तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं।

तेज प्रताप पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि “राजद में वापसी से मर जाना बेहतर है।” वे अपनी अलग राजनीतिक शैली, बेबाक बयानों और सोशल मीडिया उपस्थिति के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है और कई मौकों पर वे एनडीए का समर्थन भी कर चुके हैं। हाल ही में एनडीए सरकार ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है, जिससे राजनीतिक हलकों में नई चर्चा शुरू हो गई है।