सुनील कुमार को बेस्ट शिक्षा मंत्री का पुरस्कार, बोले- सम्मान के वास्तविक हकदार सीएम नीतीश और शिक्षा विभाग के कर्मी

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस में बिहार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 05, 2026, 8:08:00 PM

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस में बिहार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और सुधारात्मक पहलों के लिए प्रतिष्ठित ‘बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

वहीं, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी प्रशासन और नीतिगत क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एनके अग्रवाल को ‘नेशनल हायर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड’ प्रदान किया गया। इस दोहरे सम्मान से बिहार के शिक्षा मॉडल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।

इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस पुरस्कार के वास्तविक हकदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग में काम करने वाले सभी कर्मचारी अधिकारी और तमाम शिक्षक हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार शिक्षा को सुशासन का अभिन्न अंग बनाया है और गुणात्मक शिक्षा में जितने सुधार किए गए हैं. इन सभी का परिणाम है कि आज मुझे शिक्षा मंत्री के रूप में यह सम्मान मिला है.'

सुनील कुमार ने कहा कि आज प्रदेश में बड़ी संख्या में लड़कियां विद्यालयों में पढ़ाई कर रही हैं. यही सब कारण हो सकते हैं कि इस संस्था ने सोचा होगा और उन्हें सम्मान दिया है. इस सम्मान को वह विभाग को डेडिकेट करते हैं.

प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा लगातार बेहतर हो रही है. गुणात्मक शिक्षा के लिए ही उच्च शिक्षा विभाग को अलग किया गया है. गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है.

वहीं चौथे चरण की शिक्षक बहाली (TRE-4) के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही 25000 पद से अधिक पर बहाली निकलेगी. राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई सारे प्रयास किया जा रहे हैं. आज राज्य में 29 छात्र पर एक शिक्षक हैं और शिक्षक छात्र का अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.