श्रीचंडी महोत्सव के दौरान हंगामा, विधायक गौतम कृष्ण आयोजक पर भड़के, जमकर हुआ हंगामा

सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड स्थित विराटपुर के चंडी स्थान में आयोजित श्रीचंडी महोत्सव राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 03, 2026, 1:42:00 PM

सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड स्थित विराटपुर के चंडी स्थान में आयोजित श्रीचंडी महोत्सव राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया। महिषी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक गौतम कृष्ण मंच पर ही आयोजकों पर भड़क उठे।

विधायक गौतम कृष्ण ने कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें विधिवत रूप से आमंत्रित किया गया था, लेकिन मंच पर उनकी नेमप्लेट नहीं लगाई गई और न ही उन्हें संबोधन का मौका दिया गया। उन्होंने इसे भेदभाव और अपमान बताते हुए आयोजकों पर कड़ी नाराजगी जताई।

मंच से विधायक ने सवाल उठाया, “क्या पदाधिकारी के बोलने के बाद ही कार्यक्रम समाप्त हो जाता है? मंच पर विधायक संजय मौजूद हैं, मैं भी विधायक हूं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्या मुझे दो शब्द बोलने का भी अधिकार नहीं?” उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर अपमानित करने के उद्देश्य से बुलाया गया।

विधायक के तीखे तेवरों से मंच पर मौजूद आयोजक और अन्य अतिथि असहज हो गए। स्थिति को बिगड़ता देख आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने हस्तक्षेप किया। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने धार्मिक आयोजन की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए।

इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस पर तीखी चर्चाएं हो रही हैं। लोग इसे जनप्रतिनिधियों के सम्मान और आयोजनों में प्रोटोकॉल के पालन से जोड़कर देख रहे हैं।

इस घटना ने साफ कर दिया है कि आयोजकों को कार्यक्रम में सभी अतिथियों का सम्मान और उचित प्रोटोकॉल बनाए रखना कितना जरूरी है।