शकुनी चौधरी के जन्मदिन पर बेटे सम्राट को मिला नीतीश का आशीर्वाद, बोले- आपका बेटा सम्राट बहुत आगे जाएगा, अच्छा काम कर रहा

बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता शकुनी चौधरी के 90वें जन्मदिन का अवसर राजधानी पटना में बेहद खास और ऐतिहासिक बन गया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 04, 2026, 2:25:00 PM

बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता शकुनी चौधरी के 90वें जन्मदिन का अवसर राजधानी पटना में बेहद खास और ऐतिहासिक बन गया। इस मौके पर उनके आवास पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीति, सामाजिक और प्रशासन से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति। मुख्यमंत्री स्वयं शकुनी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना। नीतीश कुमार ने इस अवसर पर न सिर्फ शकुनी चौधरी के लंबे राजनीतिक योगदान को याद किया, बल्कि उनके पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की भी जमकर सराहना की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “सम्राट चौधरी बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं। उनका काम करने का तरीका, प्रशासनिक समझ और राजनीतिक दृष्टि प्रशंसनीय है। उनमें आगे बढ़ने की अपार क्षमता है और वे राजनीति में बहुत आगे तक जाएंगे।” मुख्यमंत्री के इन शब्दों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को खासा उत्साहित कर दिया।

शकुनी चौधरी बिहार के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके 90वें जन्मदिन पर बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और शुभचिंतक उन्हें बधाई देने पहुंचे।

इस अवसर पर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शकुनी चौधरी को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने पिता का आशीर्वाद लेते हुए इस पल को अपने जीवन का सबसे भावुक और प्रेरणादायक क्षण बताया।

कार्यक्रम के दौरान मिट्टी के दीपक जलाए गए और गुब्बारे छोड़े गए, जिससे पूरा माहौल उत्सव और सम्मान से भर गया। यह आयोजन न सिर्फ एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि बिहार की राजनीति की एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक की विरासत का सजीव उदाहरण भी बना।

शकुनी चौधरी बिहार के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे हैं। लालू यादव के शासन काल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी की पहचान कद्दावर नेता की रही है। उनके 90वें जन्मदिन पर काफी तादाद में लोग उन्हें शुभकामना देने पहुंचे