‘सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे? हम एंटी BJP हैं', पटना में युवक से ज्यादती का वीडियो वायरल

पटना में एक युवक से ज्यादती का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक को थप्पड़ मारे जाते हैं और इतना नहीं उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जा रही हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 04, 2026, 4:17:00 PM

पटना में एक युवक से ज्यादती का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक को थप्पड़ मारे जाते हैं और इतना नहीं उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जा रही हैं। वायरल वीडियो में युवक को प्रताड़ित कर रहा शख्स बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट का भी नाम लेता है और गाली देता है। सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कहा जा रहा है कि यह वीडियो पटना के कंकड़बाग इलाके का है। वीडियो कंकड़बाग के किसी मॉल का बताया जा रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस की भी नजर इस वीडियो पर पड़ी है और पुलिस भी वीडियो की जांच-पड़ताल कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक जगह पर कुछ लोग बैठे हैं। कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग पुलिसवाले भी हैं।

इस दौरान एक शख्स एक युवक को गाली देता है और उसे थप्पड़ मारता है। मीडिया रिपोर्ट में आशंका जताई जा रही है कि जो शख्स युवक को मार रहा है और उसे गाली दे रहा है वो भी एक पुलिसवाला है। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है।

युवक की पिटाई कर रहा शख्स कहता है, कहां रहता है रे.., पीड़ित युवक कहता है रिंग रोड। इसपर गाली दे रहा शख्स कहता है सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे,,, रोता हुआ शख्स गिड़गिड़ा कर कहता है नहीं-नहीं। इसपर रौब झाड़ कर आरोपी शख्स कहता है कि हम तो वैसे ही बीजेपी एंटी हैं। वो युवक को लगातार भद्दी-भद्दी गालियां भी देता है।

युवक की पिटाई कर रहा शख्स कहता है, कहां रहता है रे.., पीड़ित युवक कहता है रिंग रोड। इसपर गाली दे रहा शख्स कहता है सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे,,, रोता हुआ शख्स गिड़गिड़ा कर कहता है नहीं-नहीं। इसपर रौब झाड़ कर आरोपी शख्स फिर गाली देकर कहता है कि हम तो वैसे ही बीजेपी एंटी हैं। वो युवक को लगातार भद्दी-भद्दी गालियां भी देता है।

इसके बाद यह शख्स एक कटर से युवक की अंगुली कांटने की कोशिश करता है। इस दौरान वहां मौजूद दूसरा शख्स उसे रोकता है और कहता है कि लाइफ खराब हो जाएगा इसका। वो युवक को हर्जाना भरने के लिए कहता है जिसपर पीड़ित युवक कहता है कि हां, इसका हम भर देंगे। पर 10 गुना नहीं दे पाएंगे। दूसरा शख्स कहता है कि 10 गुना ही तुम भरेगा। इसके लिए तू भरेगा। नहीं तो तेरा वीडियो बन गया है। बहरहाल अब 54 सेकेंड के इस वीडियो की जांच-पड़ताल चल रही है।