नामांकन से पहले सम्राट, नितिन नवीन ने की पूजा, नॉमिनेशन कार्यक्रम में योगी समेत 5 राज्यों के CM होंगे शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव में आज नामांकन प्रक्रिया पूरे जोर पर है। गुरुवार का दिन कई बड़े नेताओं के लिए अहम साबित होने वाला है, क्योंकि आज विभिन्न दलों के दिग्गज मैदान में उतरकर अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 16, 2025, 12:11:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में आज नामांकन प्रक्रिया पूरे जोर पर है। गुरुवार का दिन कई बड़े नेताओं के लिए अहम साबित होने वाला है, क्योंकि आज विभिन्न दलों के दिग्गज मैदान में उतरकर अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से नामांकन करेंगे। वहीं, दानापुर सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर, इसी सीट से राजद ने बाहुबली रीतलाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। जेल में बंद रीतलाल यादव आज दोपहर तीन बजे नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके चलते दानापुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

राजनीति के एक और चर्चित चेहरे, तेज प्रताप यादव, आज महुआ सीट से नॉमिनेशन करेंगे। लालू परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और उसी के टिकट पर वे चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, बांकीपुर से बीजेपी प्रत्याशी नितिन नवीन ने नामांकन से पहले पटना के कालीघाट में मां काली की पूजा-अर्चना की। सम्राट चौधरी ने भी नॉमिनेशन से पूर्व धार्मिक अनुष्ठान किया।

नॉमिनेशन में शामिल होने के लिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता बिहार पहुंचे हैं। इसके अलावा पूर्व IPS शिवदीप लांडे भी नामांकन करेंगे। वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

दानापुर विधानसभा से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी नामांकन करेंगे। उनके नामांकन कार्यक्रम में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, गोवा के CM प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, त्रिपुरा के CM माणिक शाहा, ओडिशा के CM मोहन माझी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मनसुख मांडविया, वीरेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुराग ठाकुर, पवन कल्याण, राजेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज केसी मौर्य आदि नेता शामिल रहेंगे।