पटना के मुन्नाचक स्थित शंभू हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप-मौत मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शन हो रहा है।
VIP चीफ मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है। वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
पत्र जारी कर लिखा है बिहार की राजधानी पटना में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु तथा उसके साथ कथित यौन हिंसा की घटना ने पूरे प्रदेश और देश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न केवल अत्यंत शर्मनाक और हृदयविदारक है, बल्कि बिहार की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) इस अमानवीय और निंदनीय कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और प्रशासनिक तंत्र अपराधियों के भीतर भय पैदा करने में असफल हो रहा है। यदि एक पढ़ने वाली छात्रा अपने हॉस्टल में भी सुरक्षित नहीं है, तो यह पूरे शासन-प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी है।
जिस प्रकार इस मामले में पुलिस प्रशासन लगातार अपने बयान बदल रहा है, तथ्यों को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही है और जांच की दिशा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, उससे आम जनता का भरोसा स्थानीय स्तर की जांच पर कमजोर पड़ गया है। ऐसी परिस्थिति में केवल SIT द्वारा की जा रही जांच पर्याप्त प्रतीत नहीं होती।
अतः विकासशील इंसान पार्टी स्पष्ट रूप से यह मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी-CBI को सौंपी जाए, ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच सुनिश्चित हो सके तथा सच्चाई बिना किसी दबाव के सामने आ सके।
विकासशील इंसान पार्टी इस संवेदनशील मुद्दे पर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक उन्हें पूर्ण न्याय प्राप्त नहीं हो जाता।