आज बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। इस बैठक में जिला पर्यवेक्षक शामिल होंगे और संगठन सृजन अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी इन दिनों बिहार के हर जिले में संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि मजबूत संगठन के बिना चुनाव में सफलता नहीं मिल सकती। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया था कि वे प्रखंड स्तर तक कमेटियों का गठन करें। इसका उद्देश्य है कि पार्टी की पकड़ गांव और पंचायत स्तर तक मजबूत हो सके।
आने वाले समय में बिहार में पंचायत चुनाव और वार्ड चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने अभी से इन चुनावों की तैयारी शुरू करने को कहा है। पार्टी चाहती है कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता सक्रिय रहें और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएं।
दूसरी ओर, 27 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार से चार बड़े नेता शामिल होंगे। इनमें लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और कटिहार के सांसद तारिक अनवर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं। वहीं, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन किया जाएगा। साथ ही यह भी समीक्षा होगी कि ओबीसी एजेंडे का चुनाव में कितना असर पड़ा। पार्टी नेतृत्व आने वाले चुनावों के लिए रणनीति तय करने पर जोर देगा।