रोहिणी ने तेजस्वी की समीक्षा बैठक को बताया दिखावा, बोले- आसपास के गिद्धों को ठिकाने लगाने का साहस दिखाओ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद पिछले दो महीने से राजनीतिक परिदृश्य से गायब चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब एक्टिव नजर आ रहे हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 16, 2026, 7:58:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद पिछले दो महीने से राजनीतिक परिदृश्य से गायब चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब एक्टिव नजर आ रहे हैं. आज उन्होंने आरजेडी सांसदों के साथ समीक्षा बैठक की. हालांकि बहनरोहिणी आचार्यने इसे 'दिखावा' करार दिया है. उन्होंने भाई को कड़े फैसले लेने की नसीहत दी है.

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आरजेडी की समीक्षा बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीदत देते हुए लिखा कि समीक्षा बैठक का दिखावा करने से बेहतर है कि आप आत्ममंथन करें और जिम्मेदारी लें. उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव जैसे नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि आसपास जो गिद्ध लोग कब्जा जमाकर बैठे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लेने की हिम्मत दिखाएं.

समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी खुद आत्म-मंथन करने और जिम्मेदारी लेने की है. अपने इर्द-गिर्द कब्जा जमाए बैठे चिन्हित गिद्धों को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी. बाकी तो ये जो पब्लिक है न, वो सब जानती-समझती ही है

विधानसभा चुनाव के पहले से ही रोहिणी आचार्य नाराज चल रही हैं. हालांकि उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था लेकिन हार के बाद से लगातार मुखर हैं. 15 नवंबर को उन्होंने एक्स हैंडल पर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने अपने साथ हो रही ज्यादती के लिए तेजस्वी के सहयोगी संजय यादव और रमीज को दोषी ठहराया था. उसके बाद से वह लगातार दोनों के खिलाफ पोस्ट करती हैं. बिना नाम लिए तेजस्वी भी निशाने पर होते हैं.