महिसी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक कृष्णा गौतम एक बार फिर अपने सादगी भरे अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्सर हवाई चप्पल पहनने को लेकर चर्चा में रहने वाले कृष्णा गौतम हाल ही में दिल्ली से पटना की हवाई यात्रा के दौरान भी इसी पहनावे में नजर आए। जैसे ही वे पटना एयरपोर्ट पर उतरे, मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवाल दाग दिए।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने मुस्कुराते हुए कहा कि “आप ही बताइए, क्या ऑटो से दिल्ली जाएंगे?” उन्होंने कहा कि चप्पल पहनना उन्हें आरामदायक लगता है और चलने-फिरने में आसानी होती है। कृष्णा गौतम ने साफ शब्दों में कहा कि वे एक साधारण और गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन समय सबके लिए बराबर होता है। समय की कमी के कारण वे हवाई चप्पल पहनकर ही हवाई जहाज से यात्रा करते हैं। उनका कहना था कि पहनावा किसी की सोच या काम को तय नहीं करता।
इसी दौरान विधायक कृष्णा गौतम ने मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण से जुड़े हालिया विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब हटाने की कथित कोशिश के मामले में उन्होंने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नुसरत के साथ जो हुआ, वह सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की बहन-बेटियों के सम्मान पर चोट है।
कृष्णा गौतम ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपने धर्म और पहनावे की आज़ादी देता है, और इस तरह की घटनाएं उस संवैधानिक भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने डॉक्टर नुसरत प्रवीण से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हों। आरजेडी परिवार की ओर से उनका स्वागत है।
उन्होंने आगे कहा कि देश में जो भी विचारधाराएं महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचा रही हैं, उनका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया जाएगा और हर अपमान का हिसाब लिया जाएगा।
साथ ही कहा कि भारत के संविधान में जिस तरह से धर्म की आजादी दी गई है यह उसका अपमान है. मैं बहन नुसरत प्रवीण को कहता हूं कि आप राष्ट्रीय जनता दल में आइए. हम आरजेडी परिवार की ओर से आपका स्वागत करते हैं. यह जो अभी संघवाद चल रहा है और उसमें मां बहन बेटियों का अपमान किया जा रहा है उसका एक-एक करके हिसाब लेंगे.