राजद में टूट! पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह ने दिया इस्तीफा, खरमास बाद जेडीयू का थामेंगे दामन

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल, यानी आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य अनुज कुमार सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 31, 2025, 4:16:00 PM

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल, यानी आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य अनुज कुमार सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। अनुज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक औपचारिक पत्र भेजा है। 

इस्तीफे के लिए भेजे गए पत्र में अनुज कुमार सिंह ने साफ तौर पर लिखा है कि वे राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस्तीफे के पीछे की ठोस वजहों का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया है। 

बता दें, यह पत्र 31 दिसंबर 2025 की तारीख का है, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी पार्टी नेतृत्व को दी है.

हालांकि, पत्र में इस्तीफे की वजह का विस्तार से उल्लेख नहीं किया गया है. अनुज कुमार सिंह बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य (MLC) रह चुके हैं. इससे पहले वह जेडीयू में थे, कुछ महीने पहले जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आए थे. वहीं अब अनुज सिंह ने फिर से आरजेडी का दामन छोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पार्टी संगठन में भी विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं.

बता दें कि करीब दो दशकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह अब खरमास बाद जदयू का दामन थामेंगे. - यह बातें सोमवार को उस समय से चर्चा में आ गयी, जब पूर्व विधान - पार्षद ने अपने फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुके देते हुए फोटो = को अपलोड किया. पूर्व विधान पार्षद ने घर वापसी का निर्णय लिया और सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और वहां मौजूद जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अनुज जी हमारे पुराने साथी हैं. अब अनुज सिंह हमारे साथ रहेंगे.

मुख्यमंत्री की इसी अभिव्यक्ति से भाव-भिवोर हुए अनुज सिंह ने कहा कि खरमास बाद 15 जनवरी को विधिवत जदयू की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे. इस दौरान काफी देर तक मुख्यमंत्री ने अनुज सिंह से इमामगंज - विधानसभा के बारे में पूछताछ करते रहे और सीएम ने कहा कि - इमामगंज-डुमरिया से उनका पुराना - संबंध रहा है