"आरजेडी में टूट की संभावना" बीजेपी का दावा—कई विधायक छोड़ सकते हैं तेजस्वी का साथ

जेडीयू के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 24, 2025, 3:31:00 PM

जेडीयू के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा है कि तेजस्वी यादव की पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक इस समय बीजेपी के संपर्क में हैं। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।

नीरज बबलू ने आरजेडी की मौजूदा स्थिति पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी को ‘नर्क का द्वार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी का अब पूरी तरह सफाया हो चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “नर्क में कोई रहना चाहता है क्या?” उनका दावा है कि आरजेडी का भविष्य अंधकारमय है और इसी वजह से पार्टी के विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं। नीरज बबलू ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के कई विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने भी इसी तरह का दावा किया था। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव से पहले आरजेडी के करीब 18 विधायक तेजस्वी यादव का साथ छोड़ सकते हैं। इन बयानों ने विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है।