बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इसी बीच पटना में रविवार को एक बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला। मामला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर का है, जहां मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह ने जमकर हंगामा किया।
मदन शाह अचानक लालू यादव के आवास के बाहर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्होंने गेट के सामने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर फूट-फूटकर रोने लगे। उनका यह ड्रामा वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में मदन शाह आरोप लगाते दिख रहे हैं कि आरजेडी ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे। उनके मुताबिक, जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया। मदन शाह ने कहा कि वे सालों से पार्टी के लिए निष्ठा से काम कर रहे हैं, लेकिन टिकट बांटते वक्त समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई और धनबल वालों को तरजीह दी गई।
इतना ही नहीं, मदन शाह ने आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संजय यादव ने टिकट की दलाली की और पैसे लेकर टिकट बेचा।
घटना के दौरान लालू-राबड़ी आवास पर भारी अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मदन शाह को मौके से हटाया और स्थिति को संभाला। फिलहाल, आरजेडी की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बिहार चुनाव से पहले यह घटना आरजेडी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है।