राजद ने 50 सीटों पर उम्मीदवार तय किए, क्षेत्रों में प्रचार की अनुमति

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने 40 प्रतिशत यानी करीब 50 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को क्षेत्रों में सक्रिय होकर प्रचार करने की अनुमति दे दी है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 05, 2025, 12:12:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने 40 प्रतिशत यानी करीब 50 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को क्षेत्रों में सक्रिय होकर प्रचार करने की अनुमति दे दी है। पार्टी ने फिलहाल इन नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जिन्हें संकेत मिला है, उन्हें जनता से मिलने-जुलने और बूथ स्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजद का परंपरागत इलाका

ये सभी सीटें वे मानी जा रही हैं, जहाँ लालू प्रसाद यादव और राजद का लंबे समय से प्रभाव रहा है। वर्ष 2010 को छोड़ दें, तो पिछले तीन विधानसभा चुनावों में इन क्षेत्रों में पार्टी का दबदबा बना रहा है। इनमें से अधिकांश सीटें मुस्लिम-यादव (माई) समीकरण और रविदास समाज के प्रभाव वाली हैं।

लालू की निगरानी में, तेजस्वी की सक्रियता बढ़ी

लालू यादव की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए इस बार तेजस्वी यादव चुनाव की कमान संभाल रहे हैं। वे संभावित प्रत्याशियों से नियमित संपर्क में हैं और उन्हें रणनीतिक सुझाव दे रहे हैं। हालांकि, अंतिम नाम तय करने में अभी भी लालू यादव की भूमिका निर्णायक बनी हुई है।

130 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगा राजद

सूत्रों के मुताबिक, राजद इस बार इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक के रूप में 130 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना चुका है। बाकी 60% (करीब 80 सीटों) पर उम्मीदवारों के नाम फिलहाल अटके हुए हैं। वजह है — सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की जटिलता।

राजद के आंतरिक सर्वे के मुताबिक, अधिकतर सीटों पर दो-दो से ज्यादा नामों पर चर्चा चल रही है। इन पर अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद होगा। साथ ही, एनडीए उम्मीदवारों की सूची पर भी राजद पैनी नज़र रखे हुए है।

🗳️ इन सीटों पर उम्मीदवार तय

जिलाविधानसभा सीटें

औरंगाबादरफीगंज, नवीनगर, गोह, ओबरा

बांकाकटोरिया, धोरैया

पटनामनेर, मसौढ़ी

आरा (भोजपुर)बड़हरा, फतुहा, संदेश, जगदीशपुर, शाहपुर

मुजफ्फरपुरगायघाट, मीनापुर, बोचहां

समस्तीपुरसमस्तीपुर, मोरवा, उजियारपुर

दरभंगादरभंगा ग्रामीण

रोहतासनोखा, डेहरी, दिनारा

केसरियाचेरिया बरियारपुर, सहरसा

गयाबोधगया, अत्री, गुरुआ

नवादावारसलीगंज, गोविंदपुर

पूर्वी चंपारणनरकटियागंज, कल्याणपुर

सीतामढ़ीबाजपट्टी, बेलसंड

मधुबनीमधुबनी, लौकहा

सीवानरघुनाथपुर

सारणमढ़ौरा, गरखा

अररियाजोकीहाट

मधेपुरामधेपुरा

बक्सरब्रह्मपुर

सहरसासिमरी बख्तियारपुर

जहानाबादजहानाबाद

गोपालगंजबैकुंठपुर

वैशालीराजापाकड़

नालंदाइस्लामपुर

भागलपुर (कागड़िया)परबत्‍ता