जदयू में बड़ा फेरबदल की तैयारी: ललन सर्राफ होंगे कार्यकारी अध्यक्ष, उमेश कुशवाहा लड़ेंगे चुनाव

जेडीयू में बड़ा संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। पार्टी ने ललन सराफ को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 09, 2025, 12:08:00 PM

जेडीयू में बड़ा संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। पार्टी ने ललन सर्राफ को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। वे 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव की व्यस्तताओं के चलते उनके सामने संगठनात्मक जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभा पाना मुश्किल हो रहा था। इसी कारण पार्टी ने यह अहम फैसला लिया है।

ललन सराफ जेडीयू के पुराने और सक्रिय नेता माने जाते हैं। वे लंबे समय से संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं और नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेताओं में से एक हैं। पार्टी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में संगठन और ज्यादा मजबूत होगा और चुनावी तैयारियों को गति मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू ने यह निर्णय पूरी रणनीति के तहत लिया है ताकि चुनावी मोर्चे पर किसी तरह की कमजोरी न आए। ललन सराफ की कार्यशैली और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के अंदर इस फैसले को सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे जेडीयू की चुनावी तैयारियों में नई ऊर्जा आएगी।