प्रशांत किशोर 15 जनवरी से 'बिहार नवनिर्माण संकल्प यात्रा' पर निकलेंगे, नीतीश की सबसे बड़ी शक्ति पर करेंगे वार

चुनावी रणनीतिकार व जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर खरमास के बाद 15 जनवरी से बिहार में संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 13, 2026, 9:27:00 AM

चुनावी रणनीतिकार व जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर खरमास के बाद 15 जनवरी से बिहार में संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य जिन महिलाओं को 10-10 हजार रुपये नीतीश सरकार ने दिए हैं, उनको 2-2 लाख रुपये दिलवाना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस यात्रा का सीधा असर एनडीए सरकार पर पड़ सकता है.

प्रशांत किशोर का मुख्य निशाना वे महिलाएं हैं, जिन्हें चुनाव से पहले सरकार ने 10-10 हजार रुपये दिए थे. पीके का दावा है कि एनडीए ने चुनाव से पहले 1.5 करोड़ महिलाओं को 2-2 लाख रुपये देने का वादा किया था. अब प्रशांत किशोर इन महिलाओं से फॉर्म भरवाकर सरकार पर इस राशि को देने के लिए दबाव बनाएंगे.

बिहार नवनिर्माण संकल्प यात्रा' के जरिए पीके और जन सुराज की टीम बिहार के 1,18,000 वार्ड में उन महिलाओं से मिलेगी, जिनको मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये मिल चुके हैं. पीके की नजर नीतीश के महिला वोट बैंक को साधने की है.

प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर का बिहार दौरा जारी रहेगा. इलेक्टेड नेताओं से मिलकर प्रशांत किशोर उन्हें भविष्य की सियासत के गुर सिखाएंगे. प्रशांत किशोर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी कैसे और मजबूत हो.

पीके की यात्रा के अगल दिन यानी कि 16 जनवरी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की शुरुआत होगी. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से सात निश्चय 2 और हाल में घोषित सात निश्चय योजना 3 के कार्यों की जमीनी समीक्षा करना है. सीएम जिलों में जाकर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.