अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, उग्र ग्रामीणों ने सरकारी गाड़ी किया क्षतिग्रस्त

खबर सहरसा जिले से है, जहां सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पावर सब स्टेशन की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 09, 2026, 10:34:00 AM

खबर सहरसा जिले से है, जहां सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पावर सब स्टेशन की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब अंचल प्रशासन जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, पंचायत स्थित डीहटोला विषहरा मंदिर के समीप बिहार सरकार की करीब 52 डिसमिल जमीन पर पावर सब स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। यह जमीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उस पर अतिक्रमण कर रखा गया था। इसी को हटाने के लिए सोनवर्षा के बीडीओ अमित आनंद, सीओ आशिष कुमार, आरओ सैयद बादशाह, विद्युत विभाग के एसडीओ और जेई के साथ बसनही थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। प्रशासन अपने साथ जेसीबी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी लेकर गया था।

जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, ग्रामीण उग्र हो गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर जमा हो गए और प्रशासनिक टीम पर ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान सोनवर्षा बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ ग्रामीणों की भिड़ंत हो गई।

उग्र भीड़ ने अंचल और पुलिस प्रशासन के दो वाहनों, एक निजी वाहन और एक फायर ब्रिगेड वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, सीओ और आरओ को भी चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया और वे भीड़ के निशाने पर आ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस और अंचल प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी।

घटना के बाद सीओ आशिष कुमार बसनही थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने कुल पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।