पप्पू यादव बोले- कौन है धीरेंद्र शास्त्री... चोर-उच्चकों को कथावाचक बता रहे हो, प्रेमानंद जी की बात करो

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा हमला बोला है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 20, 2026, 1:54:00 PM

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा हमला बोला है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को “चोर-उचक्का” तक कह डाला। उन्होंने कहा, “ये कौन है धीरेंद्र शास्त्री?” जब पत्रकारों ने जवाब दिया कि वह कथावाचक हैं, तो पप्पू यादव भड़क गए।

उन्होंने कहा, “चोर-उचक्कों को कथावाचक बना रहे हो। क्या ये ओशो हैं? क्या ये आचार्य राममूर्ति हैं?” पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे लोगों का सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें संत कहना सनातन परंपरा का अपमान है।

दरअसल पत्रकारों ने उनसे धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान पर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया, उस दिन देश सुरक्षित नहीं रहेगा।” इसी सवाल पर पप्पू यादव का गुस्सा फूट पड़ा।

उन्होंने आगे कहा, “हमारे देश में प्रेमानंद बाबा जैसे संत हैं, जो हमेशा प्रेम और मुस्कान की बात करते हैं। ऐसे संतों की इज्जत होनी चाहिए। इन चोर-उचक्कों की नहीं।” पप्पू यादव ने राजस्थान में एक बाबा द्वारा 300 करोड़ रुपये की शादी कराने का भी जिक्र करते हुए सवाल खड़े किए।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित आरएसएस के शताब्दी हिंदू सम्मेलन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया था कि “अगर हिंदू समाज जातियों में बंटा रहा तो उसका नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ेगा।” उन्होंने राष्ट्रवाद को जातिवाद से ऊपर बताते हुए हिंदू समाज को एकजुट रहने की अपील की थी।

पप्पू यादव के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है और धार्मिक नेताओं पर राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।