पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की IPL में एंट्री, केकेआर ने 30 लाख में खरीदा

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के लिए गुड न्यूज है। उनके बेटे सार्थक रंजन की आईपीएल में एंट्री हो गई। सार्थक रंजन को शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने अपने साथ जोड़ लिया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 16, 2025, 10:38:00 PM

पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के लिए गुड न्यूज है। उनके बेटे सार्थक रंजन की आईपीएल में एंट्री हो गई। सार्थक रंजन को शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने अपने साथ जोड़ लिया। उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी और कोई अन्य बोली न लगने के कारण, वो इसी कीमत पर केकेआर का हिस्सा बन गए। बिहार के युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है, जो क्रिकेटिंग में अपना फ्यूचर देखते हैं। युवा खिलाड़ी अब बड़े मंच पर अपनी जगह बना रहे हैं। सार्थक के लिए ये शाहरुख खान वाली मशहूर टीम में खेलने और अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका है।

सार्थक रंजन का बेस प्राइस नीलामी के दौरान 30 लाख तय किया गया था। किसी अन्य टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई, और इस तरह वो अपने बेस प्राइस पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए। सार्थक केकेआर के लिए एक होनहार ओपनिंग बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। सार्थक रंजन मुख्य रूप से दिल्ली की रणजी टीम से खेलते हैं और एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।

उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 9 मैचों में लगभग 448 रन बनाए थे। खासकर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 58 गेंदों में शानदार शतक जड़कर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय दिया था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेली गई इस दमदार पारी के बाद से ही सार्थक रंजन की क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई थी। क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के बीच उन्हें लेकर उत्साह बढ़ने लगा था और तभी से उनके आईपीएल में चुने जाने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्होंने जमकर वाहवाही भी बटोरी।

सार्थक रंजन की इस सफलता पर उनके पिता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने हार्दिक खुशी व्यक्त की है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'बधाई बेटू, जमकर खेलो। अपने प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ अपनी चाहत पूरी करो! अब सार्थक के नाम से बनेगी हमारी पहचान!' सार्थक की कामयाबी से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे बिहार क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और ये राज्य के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा कि मेहनत से बड़े मंच पर पहुंचा जा सकताहै।