सॉफ्ट ड्रिंक की चुस्कियों के साथ पप्पू यादव का 'रोमांटिक' अंदाज़, लॉन्ग ड्राइव वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का अलग अंदाज नजर आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पप्पू यादव खुद कार ड्राइव कर रहे हैं. वह ब्लैक कलर का शॉल ओढ़े हुए हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 13, 2025, 3:02:00 PM

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का अलग अंदाज नजर आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पप्पू यादव खुद कार ड्राइव कर रहे हैं. वह ब्लैक कलर का शॉल ओढ़े हुए हैं. उनके बाएं हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक का केन है, तो दाएं हाथ से पप्पू यादव कार की स्टेयरिंग संभाले नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि पप्पू यादव राजधानी दिल्ली में किसी शाम जॉली मूड में ड्राइविंग पर निकले हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी में फ़य्याज़ हाशमी का मशहूर गीत 'आज जाने की ज़िद न करो' प्ले हो रहा है. पप्पू यादव इस गीत को सुनकर पूरे मूड में नजर आ रहे हैं. वह ड्राइविंग करते हुए गीत के बोल का गुनगुना भी रहे हैं.

बता दें कि इस क्लासिकल गीत को फरीदा खानम से लेकर आज के जमाने के कई सिंगरों ने अपनी आवाज से सजाया है. पप्पू यादव अरिजीत सिंह की आवाज में 'आज जाने की ज़िद न करो' को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. देखकर ऐसा लग रहा है पप्पू यादव अपने लिए दिल्ली की सड़कों पर क्वालिटी टाइम तलाशने निकले हैं. यहां वह फ़य्याज़ हाशमी के गीतों में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं.

ये वीडियो सौरभ राज नाम के एक यूजर ने शेयर किया। उन्होंने पप्पू यादव को टैग करते हुए लिखा- सांसद पप्पू यादव भी कभी-कभार दर्द के दो-चार शब्द गुन गुना लेते हैं!

यहां बता दें कि पप्पू यादव पर्सनल लाइफ में बेहद रोमांटिक शख्स रहे हैं. नेशनल टेनिस प्लेयर रंजीत रंजन जब पप्पू यादव को पसंद आ गई थीं तब उन्होंने ना जाने कितनी मशक्कत के बाद उन्हें मनाया और उन्हीं से शादी की है. पप्पू यादव जब भी अपने पैतृक जिला पूर्णिया में होते हैं तो वह कई मौकों पर यहां के स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रूचि लेते हुए दिखते हैं. कई मौकों पर तो पप्पू यादव मंच से आंचलिक गाने भी गाते हुए दिखे हैं.