मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपट्टी गांव, वार्ड संख्या–14 में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गांव की रहने वाली हिना परवीन के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की घटना सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश और शोक का माहौल है। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ मधेपुरा बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।
इस जघन्य अपराध की जानकारी मिलते ही माननीय सांसद श्री पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को तत्काल अपनी ओर से ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
सांसद पप्पू यादव ने यह भी घोषणा की कि मृतका हिना परवीन के छह बच्चों—पाँच बेटियों और एक बेटे—के बालिग होने तक हर महीने ₹10,000 की सहायता राशि सीधे पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेजी जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश में कोई बाधा न आए।
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने मधेपुरा जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मामले की स्पीडी ट्रायल कराकर तीन महीने के भीतर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी पुरजोर मांग की।
इसके अलावा सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को अविलंब ₹20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की, ताकि परिवार को इस मुश्किल समय में आर्थिक और सामाजिक संबल मिल सके।
सांसद पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं और इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है।