हिजाब विवाद के बीच नुसरत परवीन ने आज भी नहीं जॉइन की नौकरी, 31 दिसंबर थी अंतिम मोहलत

हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आई मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन की नौकरी को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 31, 2025, 6:24:00 PM

हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आई मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन की नौकरी को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है। आज उनकी जॉइनिंग की अंतिम तारीख थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अब तक अपनी ड्यूटी जॉइन नहीं की है।

पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नुसरत परवीन ने 31 दिसंबर तक भी जॉइन नहीं किया। उन्होंने कहा कि विभाग पहले ही एक बार जॉइनिंग की तिथि बढ़ा चुका है और अब दोबारा तिथि बढ़ने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में उनकी जॉइनिंग को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट मानी जा रही है।

डॉ. अविनाश कुमार सिंह के अनुसार, नुसरत परवीन ने विभाग को एक पत्र जरूर भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसी कारणवश वह समय पर नौकरी जॉइन नहीं कर पाईं। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में विभाग जो भी निर्णय लेगा, वह उसे स्वीकार करेंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले नुसरत परवीन को 20 दिसंबर तक जॉइन करना था, लेकिन उन्होंने उस दिन भी रिपोर्ट नहीं की थी। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने जॉइनिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी।

राज्य में कुल 75 आयुष डॉक्टरों का चयन हुआ था। इनमें से अब तक 63 डॉक्टरों ने अपनी-अपनी पोस्टिंग पर जॉइन कर लिया है, जबकि 12 डॉक्टरों ने अब तक जॉइन नहीं किया है, जिनमें नुसरत परवीन भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को सभी चयनित आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। नुसरत परवीन को भी पटना सिटी स्थित पीएचसी सदर के लिए नियुक्ति पत्र मिला था। हालांकि, हिजाब को लेकर उठे विवाद के बाद उन्होंने जॉइनिंग नहीं की।