समृद्धि यात्रा' पर निकले नीतीश कुमार लालू यादव पर बरसे, बोले- वो गड़बड़ी करता था, कोई काम नहीं किया

समृद्धि यात्रा' के तहत शिवहर पहुंचे नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला किया. लालू को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अपने हट गए थे तो अपनी पत्नी (राबड़ी को सीएम) को बना दिए थे,

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 19, 2026, 3:33:00 PM

समृद्धि यात्रा' के तहत शिवहर पहुंचे नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला किया. लालू को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अपने हट गए थे तो अपनी पत्नी (राबड़ी को सीएम) को बना दिए थे, लेकिन पूरे बिहार में कोई काम हुआ था? बहुत बुरा हाल था.

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, "याद है न… पहले क्या स्थिति थी… लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद होता था… कितना हिंदू-मुस्लिम होता था. पढ़ाई का क्या हाल था… बहुत कम होती थी… बहुत कम बच्चे पढ़ते-लिखते थे. पहले इलाज का इंतजाम नहीं था. सड़कें नहीं थीं. जो थीं उनका बुरा हाल था. बिजली बहुत कम जगह थी. इसके बाद से जब हम लोगों ने काम शुरू किया तो सबके लिए किया. अब किसी प्रकार का बिहार में भय नहीं है. राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है."

लालू-राबड़ी के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा, "उन लोगों ने तो मुस्लिम के लिए भी कुछ नहीं किया था… जब हम लोग आए तो कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू कराई. पहले लगभग 8000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई. बाद में कुछ और कब्रिस्तानों को चिह्नित किया गया… घेराबंदी की जा रही है. 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर की घेराबंदी कराई. अब सब कुछ ठीक है." 

नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के कामों को गिनाते हुए कहा कि 2006 में पंचायती राज में 50% आरक्षण, 2013 में पुलिस में 35% और 2016 में सभी सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को दिया गया। आज बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर 'जीविका' समूह की शुरुआत की, जिनकी संख्या आज 1 करोड़ 40 लाख हो गई है।