नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का शेड्यूल जारी, जानिए किस जिले में कब जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह यात्रा 16 जनवरी से शुरू होगी. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. यात्रा का समापन 24 जनवरी को वैशाली में किया जाएगा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 12, 2026, 9:56:00 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह यात्रा 16 जनवरी से शुरू होगी. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. यात्रा का समापन 24 जनवरी को वैशाली में किया जाएगा

इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तर बिहार के आठ जिलों का दौरा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी को वे पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर में रहेंगे. 20 जनवरी को गोपालगंज जाएंगे. 21 जनवरी को सीवान. 22 जनवरी को सारण. 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में समृद्धि यात्रा का पहला चरण पूरा होगा

इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने सभी विभागों को पत्र भेजा है. इसमें अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रभारी सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी और एसपी को यात्रा की पूरी जानकारी दी गई है. पत्र के साथ समीक्षा बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम भी शेयर किया गया है.

समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे प्रगति यात्रा और सात निश्चय योजना से जुड़ी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही जिलों की अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की भी समीक्षा होगी.

मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे. इससे विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है. यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री आम लोगों से सीधे बातचीत करेंगे. जनता की समस्याएं सुनेंगे. अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश भी देंगे.