नीतीश के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने JDU से दिया इस्तीफा, RJD में हुए शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 09, 2025, 6:02:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब वे राजद के साथ राजनीतिक सफर जारी रखेंगे।

लक्ष्मेश्वर राय लौकहा विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें राजद उम्मीदवार भारत भूषण मंडल से हार का सामना करना पड़ा था। यह सीट जदयू के लिए खास मानी जाती रही है, लेकिन उस चुनाव में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद प्रियदर्शी की बगावत और लोजपा से उनके चुनाव लड़ने के कारण जदयू का वोट बैंक बंट गया, जिससे उनकी हार हुई थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इस सीट पर खास नजर रही है। पिछले दो महीनों में मुख्यमंत्री दो बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। पूर्व मंत्री हरि साह की प्रतिमा अनावरण के मौके पर जब मुख्यमंत्री क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी लक्ष्मेश्वर राय ने संकेत दिया था कि अगर उन्हें लौकहा से टिकट नहीं मिला, तो वे राजद में शामिल हो सकते हैं

अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लक्ष्मेश्वर राय बाबूबरही विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है