पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिए। इन नियुक्तियों में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सक शामिल हैं।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास के संवाद, 1 अणे मार्ग में हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार महिला चिकित्सक नुसरत प्रवीण को नियुक्ति पत्र देने के दौरान उनका हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो आरजेडी ने इसपर सवाल उठाया है।
बता दें कि सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आयुष चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। लंबे समय से इंतजार कर रहे आयुष चिकित्सकों के लिए यह एक बड़ी राहत और रोजगार का अवसर है
साथ ही इससे राज्य में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा। आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जनता दल (यूनाइटेड) ने इसे सुशासन और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया है।
पार्टी का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार लगातार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है और आयुष चिकित्सकों की यह नियुक्ति उसी कड़ी का अहम हिस्सा है।