यात्री बनकर पटना मेट्रो में बैठे नीतीश कुमार, सीट से उठकर बाहर का नजारा देखने लगे

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो से सफर भी किया। ISBT से जीरोमाइल होते हुए भूतनाथ तक गए। इस दौरान CM अचानक अपनी सीट से उठे और विंडो से बाहर का नजारा देखने लगे। दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी साथ रहे।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 06, 2025, 1:48:00 PM

बिहार की राजधानी पटना ने आज अपने विकास के सफर में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो का शुभारंभ किया। हरी झंडी दिखाकर उन्होंने मेट्रो को रवाना किया और खुद मेट्रो की पहली सवारी भी की। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ISBT स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक का सफर तय किया। यात्रा के दौरान वे अचानक अपनी सीट से उठे और खिड़की से बाहर झांककर पटना के नए परिवहन सिस्टम को निहारते नजर आए।

  • पहले फेज में मेट्रो सेवा ISBT से भूतनाथ रोड के बीच शुरू की गई है। यह ट्रैक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा है और तीन स्टेशनों को जोड़ता है। पटना के लोगों के लिए यह सेवा 7 अक्टूबर यानी मंगलवार से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।

मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और इसकी औसत गति करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। शुरुआती किराया 15 रुपये तय किया गया है, जिससे आम लोग भी इसका लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने बेली रोड पर मेट्रो की 6 अंडरग्राउंड टनल का भी शिलान्यास किया, जिससे शहर के ट्रैफिक बोझ को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।

पटना मेट्रो की शुरुआत राजधानी के लिए न सिर्फ आधुनिक परिवहन का आगाज है, बल्कि बिहार के विकास और बदलाव के नए युग की शुरुआत भी है।