नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, तीन नए विभागों के गठन पर लग सकती है मुहर

बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी के साथ ही राजनीतिक माहौल में नई सक्रियता और विकास कार्यों में तेज़ी साफ़ देखी जा रही है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 09, 2025, 10:51:00 AM

बिहार में एनडीए  की सत्ता में वापसी के साथ ही राजनीतिक माहौल में नई सक्रियता और विकास कार्यों में तेज़ी साफ़ देखी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शासन-प्रशासन को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से आज दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में एक अहम और रणनीतिक बैठक बुलाई है

इस बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य के युवाओं के लिए किए गए 1 करोड़ नौकरी और रोजगार के वादे को जमीन पर उतारना है

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कैबिनेट की मेज़ पर तीन नए विभागों के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा। ये विभाग विशेष रूप से रोजगार सृजन (Job Creation), कौशल विकास (Skill Development), और उद्यमिता (Entrepreneurship) को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं। इन विभागों के गठन से प्रशासनिक ढांचा रोजगारोन्मुखी बनेगा और युवाओं को तेजी से अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि इन प्रस्तावों को जल्द मंजूरी मिल सकती है और यह बिहार में बेरोजगारी कम करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा।

सूत्रों के मुताबिक बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से युवाओं को दिए गए 1 करोड़ नौकरी और रोजगार के वादे को क्रियान्वित करने से जुड़ा है। नीतीश सरकार अपनी दूसरी पारी की शुरुआत तेज डिलीवरी और ठोस फैसलों के साथ करना चाहती है, और आज की बैठक उसी दिशा का संकेत है।

बता दें कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 25 नवंबर को हुई थी, जिसमें छह प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इनमें आधारभूत संरचना विकास, औद्योगिक प्रगति, किसानों की आय बढ़ाने, और रोजगार विस्तार जैसे मुद्दे प्रमुख थे।