बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज मकर संक्रांति के मौके पर पटना में दो अलग-अलग जगहों पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह पहला मौका है, जब नितिन नवीन इतने बड़े स्तर पर आयोजन कर रहे हैं, जिसे सियासी तौर पर भी काफी अहम माना जा रहा है।
पहला दही-चूड़ा भोज पटना के न्यू क्लब में आयोजित किया गया है, जहां मीडिया कर्मियों के साथ-साथ बीजेपी और एनडीए के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। इस आयोजन को पार्टी के नए दायित्व के बाद शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।
वहीं दूसरा और सबसे बड़ा भोज नितिन नवीन अपने मंत्री आवास पर दे रहे हैं। इस भोज में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर विधानसभा और पटना महानगर के कार्यकर्ता इस आयोजन में शामिल होंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मंत्री आवास पहुंच सकते हैं।
मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक व्यंजनों की खास व्यवस्था की गई है। भोज में चूड़ा-दही, तिलकुट के साथ खिचड़ी परोसी जाएगी। इसके अलावा चटनी, पापड़, रायता और मिठाइयों की भी व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि नितिन नवीन हर साल मकर संक्रांति पर अपने आवास पर दही-चूड़ा और खिचड़ी भोज का आयोजन करते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है, जब आयोजन को और भी भव्य रूप दिया गया है। इसी वजह से दो अलग-अलग स्थानों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार सहित सभी मंत्री और विधायक को आमंत्रण भेजा गया है।
बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दलों—जदयू, हम और रालोमो—के नेताओं को भी भोज में शामिल होने का न्योता दिया गया है। ऐसे में आज का यह आयोजन राजनीतिक मेल-जोल और शक्ति संतुलन का बड़ा मंच बनता नजर आ रहा है।