रोड शो के बाद मिलर स्कूल पहुंचे नितिन नबीन, पटना में जय श्रीराम के लगे नारे

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर से विधायक नितिन नबीन आज पहली बार पटना पहुंचे। उनके आगमन पर राजधानी में भव्य स्वागत देखने को मिला।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 23, 2025, 4:00:00 PM

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर से विधायक नितिन नबीन आज पहली बार पटना पहुंचे। उनके आगमन पर राजधानी में भव्य स्वागत देखने को मिला। पटना एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल मैदान तक करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।

नितिन नबीन के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे। रोड शो में हाथी, ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए। “जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल” गाने पर महिलाएं झूमती नजर आईं। राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में नितिन नबीन ने पूजा-अर्चना भी की।

हालांकि, रोड शो की वजह से पटना एयरपोर्ट इलाके में करीब 1.5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मिलर हाई स्कूल के मैदान में पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार “जय श्रीराम” के नारे लगाए। स्वागत समारोह के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने नितिन नबीन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जिससे कार्यक्रम का माहौल भावुक हो गया।

मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला, जब विजय सिन्हा नितिन नबीन के बगल में खड़े थे, तभी सम्राट चौधरी ने उन्हें साइड होने को कहा और खुद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पास खड़े हो गए।

अपने संबोधन में नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे बीजेपी के लिए एक नया उत्साह और ऊर्जा देने वाला पल बताया।