नितिन नबीन ने काली मंदिर में माथा टेका, गुरुद्वारे जाएंगे, कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद जाएंगे दिल्ली

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। आज यानी बुधवार को उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 24, 2025, 9:16:00 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। आज यानी बुधवार को उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है। दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना के साथ की।

सुबह सबसे पहले नितिन नबीन बांस घाट के पास स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में दोनों नेताओं ने कुछ समय बिताया और श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।

काली मंदिर में पूजा के बाद नितिन नबीन गोलघर के समीप स्थित अखंड वासिनी मंदिर पहुंचे। यहां भी उन्होंने मां अखंड वासिनी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी देखने को मिली।

धार्मिक कार्यक्रमों के बाद नितिन नबीन का अगला पड़ाव तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा है। तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर करीब 2 बजे गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां मत्था टेककर गुरु साहिब से आशीर्वाद लेंगे। इस अवसर पर सिख समुदाय के प्रतिनिधि भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

पूरे दौरे के दौरान नितिन नबीन का फोकस संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं से संवाद पर भी रहा। माना जा रहा है कि इस दौरे के जरिए वे पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने और आगामी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर संकेत देने पहुंचे हैं।

गुरुद्वारा में दर्शन के बाद नितिन नबीन शाम करीब 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके इस दौरे को बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी आने वाले चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है।