पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल तेज हो गया है। इस मामले को लेकर आज कांग्रेस पार्टी राजधानी पटना में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन आज दिन के 11 बजकर 45 मिनट पर इनकम टैक्स चौराहे पर होगा, जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी शामिल होंगे।
कांग्रेस की ओर से साफ किया गया है कि यह प्रदर्शन छात्रा की मौत की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने जहानाबाद पहुंचे थे। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
अखिलेश सिंह ने कहा कि जब बिहार की राजधानी पटना में इस तरह की बड़ी और गंभीर घटना हो सकती है और प्रशासन अब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है, तो यह साफ दर्शाता है कि राज्य में कानून का राज नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज भगवान भरोसे जीने को मजबूर है।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।