नववर्ष के स्वागत को शहर में पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है। होटलों को भी खंगाला जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। बुधवार से शहर के प्रमुख स्थलों पर सौ मजिस्ट्रेट और 700 पुलिसकर्मी तीन पालियों में तैनात रहेंगे जो पहली जनवरी की देर रात तक रहेंगे। शहर में 31 दिसंबर की रात कई होटलों में नववर्ष के आगमन को लेकर गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, बोरिंग रोड, आर ब्लॉक, वीरचंद पटेल पथ, लोदीपुर आदि इलाका है।
नए साल पर लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पटना की ओर से 104 सार्वजनिक और संवेदनशील जगहों पर 125 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से 1 जनवरी की शाम 6 बजे तक गंगा नदी में नाव नहीं चलेंगी।
संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद रहेगा।
पैदल आने-जाने वाले सैलानियों को असुविधा न हो इसके लिए पिकनिक स्पॉट के आसपास प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जिला कंट्रोल रूम में 3 पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 415 स्थानों पर 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं। इससे शहर की गतिविधियों पर नजर रहेगी। जेपी गंगा पथ, पटना जू, गांधी मैदान इलाकों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसीलिए इन जगहों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
नववर्ष पर यातायात पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। खासकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन मालिकों या चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कुल 14 टीमें बनाई हैं। अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर 31 दिसंबर और पहली जनवरी को 14 जगहों पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी